विश्व योग दिवस पर चंदौली पुलिस ने भी किया योग, थानों में लगे योग शिविर
चंदौली जिले में आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारीरिक-मानसिक स्वस्थता एवं मजबूत आत्मबल हेतु चन्दौली पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन सहित समस्त थानों में सामूहिक योगाभ्यास किया गया, जिसमें प्रशिक्षक व योगाचार्य द्वारा योग के महत्व व लाभ बताने के साथ विभिन्न मुद्राओं में योगासन कराये गये।
पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद के समस्त थानों पर भी योग कार्यक्रम किये गये, जिसमें समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
इस मौके पर पुलिस के जवानों ने अपनी हर दिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने की बात स्वीकार की गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*