क्राइम मीटिंग में SP ने कसी नकेल, दिए कानून व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरी टिप्स
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारीगण, संयुक्त निदेशक अभियोजन/शासकीय अधिवक्ता, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीएफओ/एसएफओ एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त सम्बन्धित शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।
बताते चले कि गोष्ठी के दौरान आगामी पंचायत चुनाव, गणतंत्र दिवस व अन्य त्योहारों/कार्यक्रमों को सकुशल शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या व गैगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने एवं वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
जनपद व थाना स्तर पर टाॅप 10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। विवेचना की समीक्षा एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया गया। जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिये गये।
थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देशों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*