सपा की महिला इकाई का प्रदर्शन, भाजपा के मंत्री को जेल भेजने की मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध टिप्पणी पर नाराजगी
मध्य प्रदेश के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
चंदौली जनपद में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई ने सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करके जेल भेजने की मांग की गई है। साथ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

इसके लिए समाजवादी पार्टी की महिला इकाई की जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सैकड़ों महिलाओं ने जिला मुख्यालय के बिछिया धरना स्थल पर धरना दिया और वहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम लिखा गया एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि मध्य प्रदेश के मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके जेल भेजा जाए।

समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि ये सिर्फ कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं है। ये पूरे देश की नारी शक्ति का अपमान है। इसको हम लोग कभी भी सहन नहीं करेंगे। उन्होंने मध्य प्रदेश के उच्च यालय के जजों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि तत्काल मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाए और उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को भी दिया जाए। यह निर्णय सराहनीय है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*