Sp ने स्ट्रांग रूम व मतदान स्थलों का किया औचक निरीक्षण, दिए मातहत निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा 2 मई को होने वाले मतगणना को ध्यान में रखते हुए रात्रि में जनपद में बनाये गए स्ट्राँग रूम व मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अपनी लाव लश्कर के साथ रात्रि को औचक निरीक्षण के लिए सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचकर वहां बने स्ट्राँग रूम तथा मतगणना स्थल पर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर मौजूद थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत को निर्देश देते हुए कहा कि सभी के साथ कड़ाई से नियमों का पालन कराया जाए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया और सारी व्यवस्थाएं सुचार रूप से होने के कारण वहां ड्यूटी पर तैनात लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का निर्देश दिया और होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए थाना प्रभारियों को चौकस रहने का भी निर्देश दिया।
वही क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके इस संबंध में सभी थाना प्रभारी ने बताया कि पहले तो मतगणना क्रमवार की जाएगी और जीतने वाले प्रत्याशियों को किसी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया है । यदि कोई ऐसा कार्य करता है तो ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजने का भी कार्य किया जाएगा। जिसके लिए जिले स्तर पर मॉनिटरिंग टीम भी लगाई गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*