आज फिर जनसुनवाई का हुआ आयोजन, SP साहब ने सुनी जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं

आज जनसुनवाई के दौरान थाना बबुरी अंतर्गत आवेदक रामाश्रय बियार पुत्र काशी बियार निवासी बिन्दपुरवा थाना बबुरी जनपद चन्दौली से पूछताछ की गयी तो पाया गया कि आवेदक की पुत्री निशा बियार गर्भवती थी, जिसके ईलाज हेतु मेधा बाबा हास्पिटल पाण्डेयपुर, थाना बबुरी जनपद चन्दौली ने दिनांकः 07.02.2025 को भर्ती कराया गया, जिसका ईलाज मेधा बाबा हास्पिटल की संचालिका रीमा बिन्द पत्नी संजय बिन्द द्वारा की गयी। जिनके द्वारा लापरवाही पूर्वक ईलाज करने के कारण आवेदक के पुत्री की मृत्यु हो गयी। चूंकि प्रकरण चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित था, जिस कारण आवेदक के प्रार्थना पत्र की जाँच मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद चन्दौली को भेजकर करायी गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद चन्दौली द्वारा अपने पत्रांकः मु०वि०अ०, जाँच आख्या, 2024-25/4443, दिनांक 05.03.2025 के माध्यम से आख्या उपलब्ध कराया गया है। जाँच आख्या मे मेधा बाबा हास्पिटल की संचालिका, चिकित्सक एवं ए०एन०एम० द्वारा प्रसव के दौरान व प्रसव के उपरान्त लापरवाही किये जाने के तथ्य अंकित किये गये है। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना बबुरी को निर्देशित किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए आवेदकों की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) थाना प्रभारी से स्वयं वार्ता कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया।
वही पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों, आवेदकों, फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए व प्रत्येक आवेदक की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर गुण दोष के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाए।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद-07, पारिवारिक विवाद-04 व अन्य विवाद-23 कुल-34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित भी किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*