जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी से मिले सपा नेता, शाकिब के हत्यारों को पकड़ने की मांग

मामले की जानकारी देते हुए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि 5 दिन पहले अलीनगर में हत्या हुई थी। इसलिए सपा से मिलकर निष्पक्ष जांच और इस मामले के खुलासे की मांग की गई है।
 

सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव मिले

हत्या के खुलासे की मांग

एसपी ने किया खुलासे का दावा


 

 चंदौली जिले की मुगलसराय रेलवे की लोको कॉलोनी में रक्तरंजित हालत में मिले शाकिब के शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शाकिब की हत्या के मामले को विपक्ष जोरशोर से उठा रहा है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में आज सपा का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी डॉक्टर अनिल कुमार से मिला।

 अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या के खुलासा के संदर्भ में अपनी बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक ने के सामने उन्होंने कहा कि घटना के 5 दिन भी जाने के बाद भी पुलिस की चैरिटी में केवल हवा में तीर मार रही है। अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। अगर जल्द ही इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई तो आंदोलन के लिए समाजवादी पार्टी बाध्य होगी।

SP MLA Prabhu Narayan Singh

 हालांकि पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पुलिस अधीक्षक में इस संदर्भ में जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है और सपा नेताओं के साथ उनकी सकारात्मक वार्ता हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले में इमानदारी से जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

SP MLA Prabhu Narayan Singh

मामले की जानकारी देते हुए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि 5 दिन पहले अलीनगर में हत्या हुई थी। इसलिए सपा से मिलकर निष्पक्ष जांच और इस मामले के खुलासे की मांग की गई है। जिले में बेखौफ अंदाज में अपराधियों द्वारा की गयी इस तरह की घटनाओं की निंदा की। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है।

पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले प्रतिदिन मंडल में अमरनाथ जयसवाल, गुलशेर सिद्दीकी, अशोक तिवारी छोटू गुरु, नफीस अहमद, जलालुद्दीन अंसारी और सुमित कुमार सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*