SP ने क्राइम मीटिंग के साथ विवेचनाओं का किया वार, तत्काल निस्तारित करने का किया निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सदर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की बैठक की गई तथा चुनाव के बाद होने वाली रंजीत वह विवेचनाओं को लेकर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सदर सर्किल के सभी थानों के थाना प्रभारियों के साथ पहले क्राइम मीटिंग की बैठक की गई उसके बाद सर्किल के सभी थानों में पेंडिंग विवेचनाओं को लेकर संबंधित थानों को फटकार लगाते हुए कहा कि इन्हें त्वरित ढंग से निस्तारित किया जाए। ताकि अपराधियों एवं दोषियों को सजा मिल सके । इसके साथ ही निर्दोषों को उन मामलों से तत्काल बरी किया जा सके ।
वही पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद की पुलिस टीम जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही साथ उनके साथ हमेशा भाईचारा का व्यवहार करें ताकि पुलिस के साथ जनता के अच्छे संबंध बने रहें और क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को जनता के सहयोग से निस्तारित भी की जा सके।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज सैयदराजा थाने परिसर में पहले क्राइम मीटिंग की गई और सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सदर क्षेत्र के सभी थानों मैं पेंडिंग पड़ी विवेचनाओं को तत्काल निस्तारित कर उससे संबंधित लोगों को न्याय देने का भी कार्य किया जाए ताकि जनता में पुलिस के प्रति एक अच्छी भावना सामने आए ।
इस विवेचना के दौरान सबसे अधिक विवेचना मुगलसराय थाने द्वारा की गई थी वही सबसे कम विवेचना सदर कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण वहां की विवेचना भी कम रही वही सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव की समीक्षा बैठक पुनः इस महीने के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा ताकि विवेचनाओं की प्रगति की भी सुमित समीक्षा हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*