DM-SP ने एक साथ पुलिस अफसरों को पढ़ाया पाठ, दिए हैं खास टिप्स
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक/आपरेशन, समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ बैठक की गयी।
बताते चले कि इस दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्थापित रखने हेतु दिशा निर्देशित किया गया
सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आमजन मानस की दिनचर्या व सामान्य गतिविधियों में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो यदि कहीं पर किसी भी प्रकार का ऐसा कोई कृत्य किसी के भी द्वारा किया जाता है अथवा करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अपने-अपने सर्किल के सभी थानों पर मौजूद शस्त्रों व दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच कर पुलिस बल को ब्रीफ कर दिए गए निर्देशों से अवगत कराएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*