पीएमश्री योजना के तहत छात्राओं की सेहत पर सरकार का फोकस, विद्यालय को मिलेंगे 50 हजार

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
वार्षिक रूप से 5 बार होंगे छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण
पीएमश्री योजना में शामिल होने के बाद मिल रहीं नई सुविधाएं
भारत सरकार के द्वारा कई राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों का चयन पीएम श्री के तहत किया गया है। इन कॉलेजों में सरकार के द्वारा विशेष तरह की सुविधा दी जाती हैं। इसी कड़ी में छात्राओं की सेहत का ख्याल रखने के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है, ताकि लड़कियों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों से न जूझना पड़े और वह पढ़ाई लिखाई में पूरी तन्मयता के साथ जुड़ सकें और अपने करियर पर ध्यान दें पाएं।

चंदौली जिले में पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं की सेहत का ध्यान अब सरकार रखेगी। इसके लिए विद्यालय में एक साल में पांच स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के लिए राज्य परियोजना से 50 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस पैसे का उपयोग हेल्थ कैंप लगाने व उपचार में मदद करने के लिए किया जाएगा।
जिले के राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा को पीएमश्री योजना में शामिल किए जाने के बाद से इसमें लगातार सुविधाओं की वृद्धि की जा रही है। अब सरकार ने इस विद्यालय में शिक्षारत छात्राओं की सेहत का ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजन की योजना बनाई है। इस योजना के तहत विद्यालय में पांच स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*