UP 112 पर तैनात होने वाले कर्मचारियों का विशेष प्रशिक्षण, 9 दिन का है रिफ्रेशर कोर्स
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली परियोजना यूपी-112 के अंतर्गत संचालित चार पहिया/दो पहिया पी0आर0वी0 वाहनों पर नियुक्त 22 कमाण्डर/सब कमाण्डर को जनपद स्तर पर गठित जिला प्रशिक्षण इकाई (डीटीयू) के माध्यम से दिनांक 21 जनवरी 2021 से 09 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण एम0डी0एस0 एल0 के प्रशिक्षक द्वारा पुलिस लाइन चंदौली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बताते चले कि उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आज पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन, तकनीकी पक्ष, एमडीटी कार्यप्रणाली, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दे, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मुद्दे, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य और जीवन शैली, पुलिस कार्य कौशल आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारियां, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*