जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

योग से जुड़ेगा चंदौली का हर विद्यालय, 21 जून को सभी स्कूलों में होगा विशेष आयोजन

कार्यक्रम के दौरान योग से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता जैसे सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, जिनमें प्रतिभाग करने वाले छात्रों को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा कार्यक्रम

विशेष योग कार्यक्रम का होना है आयोजन

सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक योग अभ्यास कराना होगा

चंदौली जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंदौली जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 21 जून को विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

निर्देशों के अनुसार, सभी स्कूलों को 21 जून की सुबह 6:30 बजे से 7:45 बजे तक योग अभ्यास कराना होगा, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित की जानी है।

बताते चलें कि शासन स्तर से जारी निर्देशों के क्रम में यह कार्यक्रम इस वर्ष “Yoga for One Earth, One Health” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित होगा। योग सत्र में कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार अभ्यास कराया जाएगा, जिसमें आसन, प्राणायाम और ध्यान जैसी क्रियाएं प्रमुख रूप से शामिल रहेंगी। विद्यालयों को आयोजन के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित पोर्टल https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर आयोजक के रूप में आज ही पंजीकरण कर लेना अनिवार्य है।

International Yoga Day

डीआईओएस ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि योग दिवस से एक दिन पूर्व यानी 20 जून को विद्यालय परिसर की पूरी साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाए। साथ ही योग दिवस के दिन विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल, मिष्ठान एवं फलों की व्यवस्था भी की जाए ताकि स्वास्थ्यवर्धक माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सके। कार्यक्रम के दौरान योग से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता जैसे सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, जिनमें प्रतिभाग करने वाले छात्रों को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित समस्त गतिविधियों की रिपोर्टिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण मानी गई है। प्रत्येक विद्यालय को 21 जून को ही अपने कार्यक्रम की वीडियो व फोटोग्राफ्स निर्धारित गूगल फॉर्म लिंक पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, सभी सामग्री ई-मेल (yogaday212015@gmail.com) पर भी भेजनी होगी। रिपोर्टिंग का अंतिम समय 21 जून की दोपहर 2:00 बजे तय किया गया है।

शासन स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, नगर विकास और पंचायत राज विभाग इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। विद्यालयों से अपेक्षा की गई है कि वे न केवल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करें, बल्कि छात्रों को योग के स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक भी करें। जनपद चंदौली में योग दिवस को लेकर विद्यालयों में तैयारियां तेज हो गई हैं और शिक्षकों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*