सड़क सुरक्षा अभियान के तहत भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम
प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हुयी पहल
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान (13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025) के क्रम में बुधवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चंदौली में सड़क सुरक्षा विषयक भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और सड़क सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुकृति मिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नियमों के प्रति जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है।

कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री दिलशाद अंसारी ने किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और सतर्कता बढ़ाने का माध्यम है।

इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) पंकज कुमार झा, डॉ. रितु खरवार, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, श्री अशोक कुमार यादव, श्री कन्हैया लाल भारती, डॉ. अमित कुमार विश्वकर्मा, डॉ. सुमना मुखर्जी, डॉ. रविकांत भारद्वाज, श्री अमित कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संदेश देते हुए अंत में “सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित ड्राइविंग आवश्यक है” का संकल्प लिया गया।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






