जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा राजकीय महिला महाविद्यालय में खेलकूद, दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाद मिला पुरस्कार

इस सम्बंध में प्राचार्य डॉ. नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा कि हार और जीत तो किसी भी खेल के दो हिस्से हैं, किसी भी प्रतियोगिता में साहस के साथ उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करना ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में योगा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, ऊंची कूद, म्यूजिकल कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इस दौरान योग प्रतियोगिता में आंचल कुमारी ने प्रथम, संजना कुमारी ने द्वितीय एवं संध्या व गायत्री ने तृतीय स्थान। बैडमिंटन में सोनाली कुमारी ने प्रथम, संध्या द्वितीय एवं आरफा शबनम तृतीय स्थान। टेबल टेनिस में सोनाली कुमारी ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय एवं रुक्मणी ने तृतीय स्थान। कैरम में रोशनी केसरी ने प्रथम, इशिका चौरसिया ने द्वितीय एवं दीक्षा जायसवाल तृतीय स्थान । ऊंची कूद में दानिस्ता बानो प्रथम, गायत्री मौर्या द्वितीय एवं दिव्या कुमारी ने तृतीय स्थान तथा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में आंचल कुमारी प्रथम, आरजू अंसारी ने द्वितीय एवं दानिस्ता बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दानिस्ता बानो महाविद्यालय की चैंपियन रही।

इस सम्बंध में प्राचार्य डॉ. नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा कि हार और जीत तो किसी भी खेल के दो हिस्से हैं, किसी भी प्रतियोगिता में साहस के साथ उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करना ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

 इस दौरान प्राध्यापक डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. हेमंत कुमार निराला, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अभय राज यादव, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. अमित कुमार, श्रद्धा मिश्रा, राजेश्वर रंजन कुमार, पवन कुमार, शिव शंकर कुमार एवं राजन पांडेय आदि रहे। संचालन डॉ. सर्वेश तिवारी एवं संयोजन क्रीड़ा सचिव डॉ.अवनीश कुमार सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*