जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर हुई खेलकूद स्पर्धा प्रतियोगिता

चंदौली जिले के सदर विकास खंड की सांसद खेलकूद स्पर्धा प्रतियोगिता सोमवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर हुई।
 

महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज

खेलकूद स्पर्धा प्रतियोगिता

चंदौली जिले के सदर विकास खंड की सांसद खेलकूद स्पर्धा प्रतियोगिता सोमवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर हुई। प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग की 100 व 200 मीटर दौड़ में भिखारीपुर के कृष्णा यादव प्रथम, हिनौता के गुरुविंदर द्वितीय व परासी कला के निषाद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 


इस प्रतियोगिता का विधायक साधना सिंह व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़़कर हिस्सा लेते हुए अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


वहीं 400 मीटर में हिनौता के गुरविंदर कुमार प्रथम, घनश्याम यादव द्वितीय व आदित्य यादव को तृतीय स्थान मिला। जबकि 800 मीटर में नरसिंहपुर के देवेंद्र कुमार प्रथम, घनश्याम यादव द्वितीय व बलम पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के वालीवाल में जसुरी प्रथम रहा। वहीं केशवपुर को द्वितीय स्थान मिला।


कबड्डी में बिसौरी प्रथम और बिछियां को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जगदीसपुर की गुंजा यादव प्रथम, शास्त्री नगर की प्रतिमा राय द्वितीय व विशुनपुरा की महिमा यादव को तृतीय स्थान मिला। वहीं 200 मीटर में परासी कला की सोनाली निषाद प्रथम, बबुरी की सुमन तिवारी द्वितीय और जगदीसपुर की गंजा तृतीय रही। जबकि 400 व 800 मीटर में सोनाली, सुमन व चांदनी मौर्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। 


इस अवसर पर विधायक साधना सिंह ने कहा कि सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासित रहते हुए खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चहिए। 


आप को बता दें कि मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 30 नवंबर मंगलवार को होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्वेतांक मिश्रा ने दी है।


इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुभाषनी, जिला क्रीडाधिकारी परमवीर सिंह, उपक्रीडाधिकारी चंदन सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक विवेकानन्द दुबे, बीओ नियामताबाद दिशा वेताल, एडीओ पंचायत ब्रजेश कुमार सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण एवं कोच विश्रज्ञम पाल, चंद्रभान, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन सदर बीओ श्वेतांक मिश्रा ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*