2 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास का आयोजन
विकास खण्ड सदर की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
जानिए खेल प्रतियोगिता में कौन-कौन आया प्रथम
और किसने बिखर अपना जलवा
चंदौली जिले में जिला युवा कल्याण अधिकारी चंदौली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० विभाग, चन्दौली द्वारा आयोजित विकास खण्ड सदर की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
आपको बता दें कि जनपद के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु उत्तर प्रदेश गामीण खेल लीग के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सौजन्य से वित्तीय वर्ष-2024-25 में दो दिवसीय विकास खण्ड-सदर की खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता 08-खेल विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कब्डडी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिन्टन में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला, बालिका, पुरुष, बालक श्रेणी में दिनांक 23 व 24 दिसम्बर, 2024 को स्थान-महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली के प्रांगण में खेल अनुदेशकों के माध्यम से करायी गई। खेल प्रतियोगिता का संचालन श्री श्वेतांक मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, वि०ख० सदर द्वारा किया गया।
दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, सदर-चन्दैली द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दिप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्जन कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग 200 मी० दौड़ खेल विधा का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि द्वारा आगन्तुक खिलाड़ियों को अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें तथा विकास खण्ड व जनपद का नाम उज्ज्वल करने की शुभकामना दी गयी।
शरीर को स्वस्थ रखने के लिये स्वच्छता एवं खेलकूद की गतिविधियों को अपने जीवन में सम्मिलित करें। प्रतियोगिता में श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी चन्दौली द्वारा विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिश सिंह, राजन कुमार यादव, रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, व्यायाम शिक्षक अशोक कुमार, कनिष्ठ सहायक अजीत कुमार, खेल अनुदेशक आराधना मौर्या, संतोष कुमार, आशीष सिंह, संदीप सिंह, पंचन कुमार, नरेन्द्र दूबे, उदयनारायण, नसीर अहमद, जयभारत, एथलेटिक्स कोच श्री विश्राम पाल, कबडड़ी कोच श्रीमती पूनम यादव, व कमलेश चौहान तथा इन्द्रदेव, राजेश यादव, देवचन्द्र, मिथिलेश वकील यादव, अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
सब जूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ प्रवीण कुमार प्रथम, 800 मी० दौड़ सत्यम्, प्रथम, लम्बीकूद रोहित प्रथम, बालिका वर्ग 100 मी० दौड़ रागिनी प्रथम, लम्बीकूद पूजा वर्मा, प्रथम, चक्का प्रक्षेप सोनाली मौर्या प्रथम, गोला प्रक्षेप स्वांगी मौर्य प्रथम, जूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ सचिन कुमार प्रथम, 400 मी० दौड़ अमरदीप पाल प्रथम, 1500 मी० दौड़ जितेन्द्र कुमार, प्रथम, लम्बीकूद शिलाजीत यादव प्रथम, भाला प्रक्षेप आकाश प्रथम, बालिका वर्ग-200 मी० दौड़ आलिया शेख प्रथम, 400 व 800 मी० दौड़ पूष्पा प्रथम, लम्बीकूद काजल प्रथम, चक्का प्रक्षेप अंशु प्रथम, भाला प्रक्षेप इन्द्राणी प्रथम, सीनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ सौरभ प्रथम, 200 व 400 मी० दौड सत्येन्द्र प्रथम, 1500 मी० दौड़ दिलीप कुमार प्रथम, लम्बीकूद सौरभ प्रथम, बालिका वर्ग 400 व 800 मी० दौड़ सुमन तिवारी प्रथम, लम्बीकूद साधना प्रथम, गोला प्रक्षेप प्रिती प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग कुश्ती 45 किग्रा अभय प्रथम, 48 किग्रा करन प्रथम, बालिका वर्ग 43 कि ग्रा मानसी प्रथम, 49 किग्रा रिया प्रथम, सीनियर बालक वर्ग 57 किग्रा दिपक प्रथम, 74 किग्रा कृष्णा प्रथम, बालिका वर्ग 50 किग्रा रितु प्रथम, 59 किग्रा ऑचल प्रथम, वालीबाल सब जूनियर बालक वर्ग हथियानी प्रथम, फुटबाल जूनियर बालक वर्ग चन्दौली प्रथम, सबजूनियर वैडमिन्टन बालक वर्ग प्रतीक पाण्डेय प्रथम, जूनियर बालक वर्ग कबड्डी बिसौरी प्रथम, बालिका चन्दौली प्रथम, सब जूनियर बालक जरखोर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*