सेंट जॉन्स स्कूल में पर्यावरण दिवस का आयोजन, वन विभाग के अफसरों ने दी बच्चों को सलाह
कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में आयोजन
जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएं बच्चे
पर्यावरण बचाने व संतुलित रखने के लिए करें प्रेरित
चंदौली जिले के कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में पर्यावरण दिवस मनाने के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर्यावरण को दूषित करने वाले कारणों को बताया गया और वृक्ष लगाकर कैसे अपने जीवन को सुरक्षित किया जाए जाय..इन बातों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही बच्चों ने सभी को कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण व धरती को बचाने का मैसेज दिया।
स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय वनाधिकारी सदर मुन्ना लाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि में डिप्टी रेंजर सदर छविनाथ त्रिपाठी के साथ मौजूद फादर जीपी जॉन सहित अन्य गण व्यक्तियों मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू किया गया।
बता दें कि सबसे पहले मुख्य अतिथि सदर रेंजर मुन्नालाल सिंह तथा सदर डिप्टी रेंजर छविनाथ त्रिपाठी, विद्यालय के प्रधानाचार्य जो वी जॉन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान बच्चों ने क्लास वाइज रंगारंग कार्यक्रम पर्यावरण को प्रभावित करने वाले कारकों तथा पर्यावरण को सुरक्षित करने वाले उपायों के बारे में प्रस्तुत कर लोगों के मनमुग्ध कर दिया।
वहीं बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें एक सलाह दी कि यदि सारे बच्चे अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाएं तो आने वाले दिनों में पर्यावरण खुद ही संतुलित हो जाएगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पौधरोपण के साथ-साथ कई उपाय किये जा रहे हैं। जिसमें एक वृक्ष मां के नाम लगाने की बात भी लोगों को समझायी जा रही है।
यदि ऐसे ही सारे बच्चे भी अपने जन्मदिन पर एक पौधारोपण करें तो उन्हें आयु देने के साथ-साथ उनकी यादें भी बरकरार रहेंगी। वहीं कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य जीपी जॉन ने बताया कि पर्यावरण के संतुलित करने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई और विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्रयास भी किया जाएगा। इसी क्रम में स्कूल के सभी क्लास के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करने का कार्य बच्चे करेंगे।
इसी दौरान विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने में योगदान देने वाली और जोनल एथलेटिक प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक जीतने वाली छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। उसमें आकृति, वैष्णवी, आस्था, आकांक्षा तथा अदिति शामिल रहीं।
इस दौरान प्रधानाचार्य फादर जीवी जॉन, फादर सीरिल, एलिसिया फादर, सिस्टर नैंसी, रोज़ तथा अध्यापकगण में प्रकाश पाल, मनोज, गणेश, आशुतोष, मनीष, बेचन, अनुराग, अजय, विनय, सत्यजीत, रामराज, संजय, अगस्टिन, वीरेंद्र, राजेश के साथ ही साथ अध्यापिकाओं में एडोलिन, प्रियंका, रश्मि, श्रद्धा, आरती, नीतू, विनीता, तोशीबा, श्वेता, सौम्या, शिवानी सहित अन्य विद्यालय के स्टाफ तथा बच्चे सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*