छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन पर आधारित नाट्य का मंचन, जड़ता राजा के विषय में संघ कर रहा तैयारी
12 जिलों के 1 लाख लोगों को जानकारी देने की योजना
जड़ता राजा के विषय में गोष्ठी का आयोजन
भाजपा के नेताओं की सहभागिता बढ़ाने की कोशिश
चंदौली जिले के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल में छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन पर आधारित नाट्य मंचन जड़ता राजा के विषय में संघ द्वारा परिचर्चा की गई। साथ ही साथ आगे के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी।
बता दें कि चंदौली जिले के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल कॉलेज में अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओझा, शांतनु जी महाराज कथा वाचक, प्रांत अध्यक्ष सेवा भाषा राहुल तथा प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र, विभाग प्रचारक जितिन, जिला प्रचारक आशुतोष ,जिला करवाई जयप्रकाश तथा जिला संचालक गुलाब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन पर आधारित नाट्य मंच जड़ता राजा के विषय में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के दौरान छत्रपति शिवाजी के बारे में बताने तथा उनकी कृतियों को समझने और समझाने की कोशिश की गयी। वहीं संघ के माध्यम से अब छत्रपति शिवाजी की गाथा को गाने तथा भगवा लहराने के बारे में बताने का कार्य 21 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक एमपी थियेटर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की जनता को छत्रपति शिवाजी के व्यक्तित्व एवं गाथा को बताने के लिए तथा कार्यक्रम को देखने के लिए 8186 लोगों को एक साथ बैठकर देखने की व्यवस्था बनाई गई है ।जिसमें 21 नवंबर को चंदौली जिले को तथा सोनभद्र जिले को इस नाट्य का मंचन देखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अगले 6 दिनों में काशी प्रांत के 12 जिलों के सभी लोग इसमें सम्मिलित होंगे और लगभग 1 लाख लोग नाट्य मंचन का कार्यक्रम देख सकेंगे।
वही यह भी बताया गया की जड़ता राजा की दूरदर्शिता राजा शिवाजी महाराज को कहा गया है क्योंकि यह कार्यक्रम वाराणसी में इसलिए किया जा रहा है, यहां पांच मंजिले किले की सजावट एवं दरबार, हाथी, घोड़ा ,सैनिक आदि की व्यवस्था इस मंच में की जाएगी। जिसका भाव नाट्य रूपांतरण देखने को मिलेगा। इसमें लोगों से देखने का सहयोग प्रदान करने की भी आयोजन मंडल द्वारा आग्रह किया गया है।
इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, सकलडीहा विधानसभा प्रत्याशी सुर्यमुनी तिवारी, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, पूर्व मुगलसराय विधायक साधना सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजेश सिंह सहित क्षेत्र के व्यक्ति के साथ-साथ संघ के लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*