राज्य महिला आयोग बुधवार को करेगा जनसुनवाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दी जानकारी

महिलाओं की समस्याओं की होगी सुनवाई
आ रही हैं राज्य महिला आयोग की सदस्या
16 अप्रैल को PWD गेस्ट हाउस में होगी जनसुनवाई
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से PWD गेस्ट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में माननीय सदस्य द्वारा महिला व बालिका गृह व आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा।

इस जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की पीड़ित महिलाएं स्वयं उपस्थित होकर आयोग के समक्ष अपनी बात रख सकती हैं। यह सुनवाई महिलाओं को न्याय दिलाने और उनके मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आयोजित की जा रही है।
सभी संबंधित पक्षों, पीड़ित महिलाओं एवं जनसामान्य से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर जनसुनवाई में भाग लें तथा महिला आयोग द्वारा प्रदत्त इस सुविधा का लाभ उठाएं।अधिक जानकारी हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*