जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महीनों से खराब स्ट्रीट लाइट, नहीं हो पा रही है मरम्मत

ग्रामीणों के अनुसार अनुसार आए दिन नौबतपुर बाजार से पशु व तस्कर आवागमन करते है। लाइट में बंद रहने से पूरे बाजार में साम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिससे ये अंधेरे का फायदा उठा लेते है।
 

यूपी बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर गांव का मामला

कई महीने से खराब है  स्ट्रीट लाइट

देखिये कब बनती है स्ट्रीट लाइट

चंदौली के सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर बाजार में  स्ट्रीट लाइट 2 महीने से खराब पड़ी है, लेकिन इसे ठीक कराने की कोई पहल नहीं की जा रही है। इस लाइट से पहले पूरे बाजार में रोशनी रहती थी, लेकिन अब यह सिर्फ खंभे पर टंगे एक निष्क्रिय उपकरण की तरह खड़ी है। बिजली विभाग और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह स्ट्रीट लाइट अब केवल दिखावटी बनकर रह गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए कई बार संबंधित लोगों को जानकारी दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग का कोई भी व्यक्ति इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है ।

यूपी बिहार सीमा होने के नाते इस क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां भी अधिक होते है। ग्रामीणों के अनुसार अनुसार आए दिन नौबतपुर बाजार से पशु व तस्कर आवागमन करते है। लाइट में बंद रहने से पूरे बाजार में साम होते ही अंधेरा छा जाता है। जिससे ये अंधेरे का फायदा उठा लेते है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग और प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की इस समस्या पर नजर नहीं पड़ रही है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं। बाजारवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाए, ताकि बाजार में फिर से रोशनी लौट सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*