जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोशिएशन के प्रदेशव्यापी पांच सूत्रीय मांग के समर्थन में हड़ताल जारी

चंदौली जिले में ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोशिएशन के प्रदेशव्यापी पांच सूत्रीय मांग के समर्थन में हड़ताल के आवाह्न पर चंदौली सदर, पीडीडीयू नगर, सकलडीहा और चकिया तहसील के स्टाम्प वेंडर भी हड़ताल पर रहे।
 
All UP Stamp Vendor Association

चंदौली जिले में ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोशिएशन के प्रदेशव्यापी पांच सूत्रीय मांग के समर्थन में हड़ताल के आवाह्न पर चंदौली सदर, पीडीडीयू नगर, सकलडीहा और चकिया तहसील के स्टाम्प वेंडर भी हड़ताल पर रहे। जिस कारण मंगलवार को तहसील में निबंधन और न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। इससे बैनामा समेत अन्य निबंधन कार्य होने में बाधा आई। इससे लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हुआ।

इस दौरान ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के तहसील प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि प्रदेश के स्टांप वेंडर्स उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष करीव 22 हजार करोड़ का राजस्व दे रहे हैं। इसके बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। 


नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार, पीडीडीयू नगर उपनिबंधक कार्यालय में स्टाम्प वेंडर की हड़ताल के चलते मात्र चार बैनामे हुए। इससे एक लाख छियासठ हजार की आय रजिस्ट्री कार्यालय को हुई। जबकि सामान्य दिनों में 40 से 45 बैनामें होते हैं। स्टांप वेंडर्स कल्याण अधिनियम पारित किया जाए। एसोसिएशन ने स्टांप आयुक्त को मांगों के समर्थन में पत्र भेजा भी भेजा था। 

इस मौके पर दुर्गेश मिश्रा, योगेश श्रीवास्तव, रिंकू, आर मिश्रा, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, उप निबंधन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टांप बेंडरो के हड़ताल के कारण काम ठप रहा। मात्र दो बैनामा और एक वसीयत हुई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*