महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने स्टूडेंट कैडेट कार्यक्रम में बच्चों को किया जागरूक
स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत पहल
कानूनी अधिकारों व पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी
महिला प्रभारी श्यामा तिवारी ने दिए टिप्स
इस दौरान महिला प्रभारी श्यामा तिवारी ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए को बताया कि केंद्र सरकार ने इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय पुलिस स्टूडेंट्स की मदद से लोगों को उनके कानूनी अधिकार, साइबर क्राइम से बचने का तरीका और सांझ केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक कर रही है। इस पूरे प्रोग्राम का मकसद छात्रों में राष्ट्रीय भावनाओं को भरना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
फिलहाल स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा, जो अपने स्कूलों व कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व अन्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों व पुलिस की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। अंत में उन्होंने कहा कि स्कूलों कॉलेजों के स्टूडेंट्स अधिक से अधिक संख्या में इस प्रोग्राम के साथ जुड़े।
इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल दैथा बरहनी की प्रधानाचार्या पूनम सिंह, नोडल अधिकारी नीलम यादव,
शिक्षिका सहायक कामिनी सिंह, मजीदा, पूनम गुप्ता आदि लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*