जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जॉब्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ समापन

चंदौली कस्बा स्थित जॉब्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम स्पंदन 22 का रंगारंग समापन पर अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
 

कार्यक्रम के समापन में छात्रों ने बिखेरा जलवा

विजयी प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत 

चंदौली कस्बा स्थित जॉब्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम स्पंदन 22 का रंगारंग समापन पर अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक रामवंती देवी व मुख्य अतिथि बृजेश कुमार ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया। पायल मिश्रा के सरस्वती वंदना व श्रेया सिंह के  स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

Students were rewarded


इस दौरान कार्यक्रम में नृत्य स्पर्धा में, मुस्कान द्वारा नैनों वाले, प्रियांशी ने राधा नाचेगी, पायल ने जलवा जलवा, करिश्मा,निशा,प्रगति सिंह के ग्रुप ने इंडिया वाले व देश रंगीला की धमाकेदार प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया । मध्यांतर में अश्वनि सेठ, उमा, रीतिका के हसगुल्ले ने सबको गुदगुदाया तो वही मुरलीधर के प्रेरणादाई वक्तव्यों ने खूब वाहवाही लूटी । 

Students were rewarded

संजीव ने करम खुदाया,सोनू ने शिव डमरू वाला तो कुमकुम ने सत्यम शिवम सुंदरम की शानदार प्रस्तुति से  सभागार तालियों से गूंज गया । नेहा पाल ने हर दिन ऐसे जीओ जैसे आखिरी हो तो रचना ने एक मीठी सी मुस्कान है बेटी गीत से सबकी आंखें नम कर दिया । अंतिम पलों में ओ लेवल के छात्रों द्वारा आज के नेताजी की प्रस्तुति पर सभी ठहाके लगाए और दुर्गा पांडे व  टीम द्वारा बेटी है तो कल है नाटक मंचन ने बेटी बचाओ का प्रेरणादायक संदेश दिया ।

Students were rewarded

स्पंदन के  प्रतिभागियों में क्रिकेट के कैप्टन विशाल को चमचमाती ट्राफी,मेंहदी में रितिका,पोस्टर में अंशु,रंगोली में टैली व्हाइट,नृत्य में प्रियांशी मोदनवाल व मुस्कान ,वाद विवाद में खुशी,गीत संगीत प्रतियोगिता  में संजीव प्रथम स्थान पर रहें । विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्राफी,मेडल दिए गए । वही स्टूडेंट ऑफ द ईयर रितिका, सर्वश्रेष्ठ छात्र  तय्यब अली, अंजलि सिंह को चुना गया ।
 


मुख्य अथिति बृजेश कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद,सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता ही सफल जीवन की पहली सीढ़ी होते है । वही खंडवारी पीजी कालेज के प्रवक्ता संतोष सिंह विजय ने ऐसी प्रतियोगिता से तन मन और सीखने की क्षमता के विकास का संदेश दिया ।
 

इस अवसर पर संरक्षक रामवंती देवी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और कहा मेहनत एक दिन रंग लाती है । ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चे आगे बढ़ते है । 


कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में सस्था के अध्यापक गण लक्ष्मीकांत, दीपक,काजल यादव,अनिल केशरी , कोमल,अनामिका मिश्रा  सहित दीपा, नीतू, तय्यब,आँचल, दीपक, आराधना, श्रेया, करिश्मा,अजय अभिषेक,रितिका, कुसुम ,रीना , ज्योति,निशा, साक्षी,प्रतिमा गुप्ता, सोनम,सरोज यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही। संचालन खुशी विश्वकर्मा व पीयूष यादव ने किया  । धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक पवन कुमार मौर्य ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*