25 ज्ञान ज्योति केंद्रों पर आज से पढ़ाई हुई शुरू, जानिए कहां-कहां चल रहे केन्द्र
सामाजिक संस्था चेतना मंच की पहल
संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने दी जानकारी
बस्तियों में शुरू हो गया केन्द्रों का संचालन
चंदौली जिले में सामाजिक संस्था चेतना मंच द्वारा चलाए जा रहे ज्ञान ज्योति केंद्रों पर मंगलवार से पढ़ाई शुरू हुई। पहले दिन स्कूल जाने वाले छात्रों का संग्रह व छात्र परिचय कार्यक्रम रखा गया था। बुधवार से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी।
आपको बता दें कि क्षेत्र के विभिन्न मलीन व अन्य बस्तियों में इस कार्य को शुरू किया जा रहा है, जिसमें 1-सरेसर भाग -एक, 2-सरेसर भाग -दो , 3-अलीनगर सोनकर बस्ती, 4-मनोहर पुर, 5-नई बस्ती, 6-परशुरामपुर, 7-तारनपुर, 8-लखमीपुर, 9-पराहुपुर, 10-पथरा, 11-हनुमानपुर, 12-कालीमहाल, 13-चतुरभुजपुर, 14-लोहरा, 15-राम मंदिर इस्टर्न बाजार, 16-डीडीयू रेलवे स्टेशन, 17-कंकरहिया-चंदासी, 18-गिधौली, 19-प्लांट डिपो कालोनी, 20-हृदयपुर 21-लेडुआपुर, 22-महाबलपुर, 23-बगही, 24-व्यासपुर व 25-फत्तेपुर में ज्ञान ज्योति केंद्र चलाने की योजना है।
इस सम्बन्ध में संस्थापक व संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के अन्य क्षेत्रों में 20 नए केंद्रों का चयन कर वहां भी बहुत जल्द ज्ञान ज्योति केंद्र शुरू किए जाएंगे। ताकि शिक्षा की अलख जगायी जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*