जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित, हृदयपुर के कई बच्चों ने नाम किया रोशन

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार जनपद में सबसे अधिक सफल छात्रों की संख्या हमारे विद्यालय में रही।
 

चंदौली जिले में राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को कंपोजिट विद्यालय हदयपुर में शुक्रवार को प्रधाना अध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार जनपद में सबसे अधिक सफल छात्रों की संख्या हमारे विद्यालय में रही।

इस दौरान कुल 11 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसमें नाहिद बानो, मोहिनी विश्वकर्मा, सीनू पाल समरीन मीनू पाल श्रद्धा शर्मा कविता शर्मा, अमित कुमार मौर्य आदित्य यादव रोशन पाल दीक्षा प्रजापति शामिल हैं।


इस दौरान नंदकुमार शर्मा, ममता रानी गुप्ता, गौतम लाल, विजय राज, उमा चौबे, प्रतीक्षा मौर्य सहित अभिभावक और बच्चे मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*