जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केजी नंदा हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन, मरीज के पेट से निकला 8.5 KG का ट्यूमर

केजी नंदा हॉस्पिटल में एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान 8.5 Kg   का ट्यूमर  निकलने से मरीज के परिजनों  में थी घबराहट लेकिन सकुशल ऑपरेशन होने पर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर टीम को धन्यवाद दिया ।

 

केजी नंदा हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन

मरीज के पेट से निकला 8.5 KG  का ट्यूमर  

चंदौली जिले के केजी नंदा हॉस्पिटल में एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान 8.5 Kg का ट्यूमर  निकलने से मरीज के परिजनों  में थी घबराहट लेकिन सकुशल ऑपरेशन होने पर मरीज के परिजनों ने डॉक्टर टीम को धन्यवाद दिया ।


बताते चलें कि सासाराम रोहतास जिला के निवासी जैनेंद्र पांडेय  अपने पत्नी के पेट दर्द को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहे थे जिन्हें लोगों से मिली जानकारी के बाद वह जिले के केजी नंदा हॉस्पिटल में पहुंचे जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा सही जांच हुआ सही समय पर ऑपरेशन कर मरीज के पेट से 8.5 kgका ट्यूमर निकाला गया जिसको देखकर मरीज के परिजन स्तब्ध रह गए । 


वही इस ट्यूमर को देखने के बाद परिजनों का कहना था कि इस बीमारी को लेकर कई जगह इलाज कराया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा सही जानकारी न दिए जाने के कारण यह बढ़कर 8.5 kg   का हो गया लेकिन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा सही राय वह समुचित इलाज को कराने के कारण आज हमारी पत्नी का सकुशल घर के लिए वापसी हो रही है ।


इस संबंध में केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक डॉ आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया इस मरीज का चेकअप किया गया तो मरीज के पेट में 8.5 kg का फ़ाइब्राएड यूटेराइन मास  ट्यूमर की पुष्टि हुई । जिसके लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाकर सकुशल ऑपरेशन किया गया फाइब्रॉयड बाहर आया जिसका वजन लगभग 8.5 kg पाया गया । इस समय मरीज सकुशल अपने घर के लिए वापस जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*