चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमति व नरेश उत्तम पटेल के निर्देश में सुदामा यादव उर्फ पप्पू को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया है।
आप को बता दें कि सुदामा यादव उर्फ पप्पू को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसके पूर्व सुदामा यादव यूवजन सभा के चंदौली के जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान रह चुके हैं ।
इस दौरान सुदामा यादव ने बताया कि सपा की नीतियों एवं आगामी विधानसभा में जो निर्देश मिलेंगे उसका निर्वहन मजबूती के साथ बूथ स्तर तक किया जाएगा घर पहुंचने पर सुदामा यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*