सैयदराजा नगर पंचायत में लटका है सुलभ शौचालय पर ताला, कई महीने से बना है शोपीस
सुलभ शौचालय पर महिलाएं बैठकर करती रही इंतजार
टंकी भरने का हवाला दे रहे चेयरमैन के पति
बोले- जल्द टंकी साफ कराकर कराएंगे शुरू
चंदौली जिले के सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत में बने हुए सुलभ शौचालय में आम जनता के लिए बनाए गए थे, लेकिन लापरवाह चेयरमैन व अफसरों के कारण यह शोपीस बन गया है। इससे आम जनमानस को परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दें कि सैयदराजा वार्ड नंबर 12 पानी टंकी के सामने लाखों खर्च करके सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन इसका लाभ बाजार आने वाले लोगों व महिलाओं को नहीं मिल पाता है। बताया जा रहा है कि जब शौचालय जाने के लिए मार्केट में ग्रामीण क्षेत्र से आई हुई महिलाएं सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गयीं,तो वहां पर ताला लटक रहा, जिससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिलाएं बैठकर शौचालय खुलने का इंतजार करती रही लेकिन ताला नहीं खुला तो नहर की तरफ खुले में जाने के लिए विवश हो गईं।
लोगों का कहना है कि सरकार ने लाखों की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनवाया, लेकिन लापरवाह चेयरमैन इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि यह अक्सर बंद ही रहता है। इसे क्यों बनाया गया है, जब किसी को उपयोग में लाने नहीं दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण कराया गया है, ताकि बाजार आने वाली महिलाओं को जरूरत के समय इसके इस्तेमाल का मौका मिले। लेकिन जब महिलाएं शौचालय के लिए गयीं तो वहां ताला देखकर सामने की सीढ़ी पर बैठकर के इंतजार करती रहीं।
इस संबंध में सैयदराजा चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि सुलभ शौचालय की टंकी भर जाने के कारण शौचालय बंद है और जल्द ही इसकी साफ सफाई करके आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा।
अब देखना है कि चेयरमैन प्रतिनिधि की बातों में कितनी सत्यता है या आम जनता का जो कहना है कि यह सुलभ शौचालय कभी आम जनता के लिए खुला ही नहीं तो भरा कैसे.. इस बात में कितनी सच्चाई है..आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*