जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर बाजारों में बने 32 शौचालय, 40 और बनाने का प्लान

 चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिवपुर अजगरा और चंदौली जनपद की सैयदराजा, सकलडीहा व मुगलसराय विधानसभा क्षेत्रों की प्रमुख बाजारों में सुलभ शौचालय निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की पहल शुरू कराई है।
 

चंदौली, सैयदराजा और धानापुर में बन चुके हैं शौचालय

 मुगलसराय व सकलडीहा के इलाके में बनाने की तैयारी

कुल 72 शौचालय बनाने की है योजना

चंदौली जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की पहल चंदौली जिले की प्रमुख बाजारों में 72 आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। इनमें से 32 शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि शेष 40 का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा।

 चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शिवपुर अजगरा और चंदौली जनपद की सैयदराजा, सकलडीहा व मुगलसराय विधानसभा क्षेत्रों की प्रमुख बाजारों में सुलभ शौचालय निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की पहल शुरू कराई है। सांसद ने कहा कि इन इलाकों में बाजार में सार्वजनिक शौचालय ना होने से बाजार में आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इसीलिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री के अनुरोध पर बाजारों के लिए अत्याधुनिक शौचालय बनाने की योजना अमल में लायी गई थी, जिससे पहले चरण में चंदौली, सैयदराजा और धानापुर बाजार में 32 शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि मुगलसराय और अन्य बाजारों में जल्द ही 40 शौचालयों का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*