छात्रों के समग्र विकास के लिए चंदौली में भी चलेंगे 21 दिनों तक समर कैंप, डीएम की निगरानी में होगी गतिविधियाँ
246 माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक चलेंगे समर कैंप
जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम करेगी निगरानी
15 को बैठक कर जिला विद्यालय निरीक्षक तैयार करेंगे रूपरेखा
चंदौली जिले के माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन गर्मी की छुट्टी में भी होगा। इसके लिए जनपद के 246 माध्यमिक विद्यालयों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप का संचालन सुचारू रूप से हो इसके लिए जिलाधिकारी के अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय टीम निगरानी करेगी और जरूरत पड़ने पर सहयोग भी प्रदान करेगी।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अध्यक्षता में आगामी 15 मई को बैठक आयोजित कर समर कैंप के संचालन को लेकर की जाने तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह समर कैंप आगामी 21 मई से 10 जून तक चलेगा। निगरानी टीम में जिलाधिकारी के अलावा सदस्य सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी सहित विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित प्रधानाचार्य शामिल रहेंगे।
समर कैंप का उद्देश्य:
माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक सोच को विकसित करना है। छात्रों में टीम वर्क, आत्मविश्वास व जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना, खेलकूद, कला, विज्ञान व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का समग्र विकास करना है। इसके लिए माड्यूल तैयार कर लिया गया है, जिसमें दिवसवार गतिविधियों का उल्लेख है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि 21 मई से से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रधानाचायों के साथ आगामी 15 मई को बैठक कर समर कैंप के सफल संचालन की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






