समूह की महिलाओं द्वारा बाल पुष्टाहार वितरण में गमन का मामला, सुपरवाइजर टीम कर रही जांच
चंदौली जिले के फेसूडा ग्राम सभा में समूह की महिलाओं द्वारा बाल पुष्टाहार वितरण में गमन की मामले को लेकर सुपरवाइजर द्वारा जांच किए जाने का मामला सामने आया है ।
बताते चलें कि समूह के माध्यम से हे फेसूडा गांव की आगनबाडी के बच्चों का राशन वितरण व पुस्तक का वितरण किया जाना निर्धारित किया गया था। जिसमें 1 नवंबर 2020 से लेकर जुलाई तक के बाल विकास पुष्टाहार बच्चों का 11 कुंटल राशन के वितरण में गड़बड़ी पाए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद मौके पर मामले की जांच करने संबंधित क्षेत्र की सुपरवाइजर पहुंचकर मामले की जांच में की गयी ।
जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पुष्टाहार वितरित नहीं किया गया। इस मामले में सुपरवाइजर द्वारा जांच की गई अब देखना है कि दोषी लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*