घरेलू सिलेंडरों का कामर्शियल उपयोग करने वाले के खिलाफ FIR, गैस एजेंसी को दे दिए सिलेंडर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की आपूर्ति विभाग में एसडीएम की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में घरेलू सिलेंडर पाए जाने तथा कमर्शियल प्रतिष्ठान में इन सिलेंडरों का प्रयोग करने व कागज ना प्रस्तुत करने पर सिलेंडर जप्त कर संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया ।
बताते चलें कि एसडीएम की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में यादव डेयरी में कमर्शियल स्थान पर घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग करने के मामले में सदर खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा संबंधित प्रतिष्ठान के मालिक के खिलाफ अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने मामला दर्ज कराते हुए 7 खाली सिलेंडर एवं 6 भरे सिलेंडर जब्त करके जसुरी इंडियन गैस एजेंसी को सुपुर्द किया। संबंधित मामले में चन्दौली सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस संबंध में सदर आपूर्ति निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतिष्ठान द्वारा घरेलू सिलेंडर का कमर्शियल में उपयोग करने तथा सिलेंडरों का कागजात प्रस्तुत न करने के मामले को लेकर प्रतिष्ठान के संचालक विनोद कुमार यादव के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*