जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सूर्या हॉस्पिटल ने बढ़ाया मदद का हाथ, मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को बांटी साइकिल

चंदौली के सूर्या हॉस्पिटल ने समाजसेवी दुर्गेश सिंह की पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर तीन मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित की। डॉ. गौतम और डॉ. यशी त्रिपाठी के इस कदम की पुलिस अधिकारियों ने सराहना की।
 

सूर्या हॉस्पिटल द्वारा साइकिल वितरण 

डॉ. गौतम त्रिपाठी के नेतृत्व में सामाजिक कार्य

मेधावी छात्राओं की शिक्षा में सहयोग

अंजलि, अनीता और निधि को मिली साइकिल

चंदौली जनपद के प्रतिष्ठित सूर्या हॉस्पिटल ने एक बार फिर चिकित्सा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए मिसाल पेश की है। अस्पताल के प्रमुख डॉ. गौतम त्रिपाठी के नेतृत्व और डॉ. यशी त्रिपाठी के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा मेधावी छात्राओं के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह सराहनीय कदम समाजसेवी दुर्गेश सिंह की विशेष पहल पर उठाया गया, जिसे सूर्य हॉस्पिटल ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ वितरण इस गरिमामय कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी (CO) अरुण कुमार सिंह और इंस्पेक्टर पूजा कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने डॉ. गौतम त्रिपाठी  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, वहीं इंस्पेक्टर पूजा कौर ने डॉ. यशी त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उपस्थित अधिकारियों ने अस्पताल के इस मानवीय दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज के वंचित तबके को मुख्यधारा से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।

surya-hospital-chandauli-bicycle-distribution

इन मेधावी बेटियों के सपनों को मिले पंख साइकिल प्राप्त करने वाली तीनों छात्राएं अपनी शैक्षणिक योग्यता में अव्वल हैं, लेकिन पारिवारिक स्थितियों के कारण संघर्ष कर रही थीं। इनमें शामिल हैं:

अंजलि यादव: एलबीएस बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा, जिनके माता-पिता दोनों का साया सिर से उठ चुका है।

अनीता: गायत्री बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा, जिनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं।

निधि यादव: जनता हाई स्कूल की छात्रा, जिनकी माता का देहांत हो चुका है।

शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश डॉ. गौतम त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा ही समाज में बदलाव का एकमात्र माध्यम है। इन छात्राओं के पास संसाधनों की कमी थी, जिसे देखते हुए समाजसेवी दुर्गेश सिंह के सुझाव पर यह सहयोग किया गया है। सूर्या हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि कोई भी मेधावी छात्र संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। इस पहल की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है और यह कदम अन्य संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*