मंत्री के निर्देश पर तकनीकी सहायता से आधुनिक कृषि करायेंगे अधिकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन एन0आई0सी0 कक्ष में सम्पन्न हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में लखनऊ के एन0आई0सी0 सभागार से सम्बोधित किया गया।
मंत्री जी ने बताया कि विगत दिनों पहले अचनाक मौसम में परिवर्तन के कारण बारिस हुआ था। इस दौरान जिन किसान भाइयों को टोकन प्राप्त था बिक्री के लिये, बारिस होने के कारण खरीद नही हुई थी उन किसानों का गेहूं की खरीद शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। लापरवाही बरतने वाले क्रय एजेंसी को निरस्त कर दिया जाएगा। किसान का शत प्रतिशत गेंहू की खरीद सुनिश्चित हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखा जाय। केंद्र प्रभारी एवं किसान भाई सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अत्यंत जरूरी है। अनिवार्य रूप से मास्क, समय-समय पर हाथों को साफ रखना होगा। कोरोना वायरस अदृश्य होकर वार कर रहा है इसके सावधानी बरतें।
मंत्री जी ने कहा किसानों के हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं यथा किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधि योजना एवं फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषि से जुड़े योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है इसे और प्रभावी बनाया जाय। प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त व्यवस्था है। डीएपी का निर्धारित मूल्य सभी सहकारी समिति पर अंकित किया जाए। कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं। कहीं पर संज्ञान में आया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा।
किसानों को बीज समय से मुहैया कराई जाय इसके लिये कृषि रक्षा इकाई पर बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त किसानों को ढैचा के खेती करने के लिए प्रेरित करे, ढैचा के लाभकारी गुडों से लोगों को जागरूक करें। फसल बीमा योजना के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाय। प्रगतिशील किसानों से समन्वय स्थापित किया जाय। कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा किसानों को बारिस के पानी का संचयन करने के लिये प्रेरित किया जाय।
मंत्री जी ने खेती की विविधता पर जोर देते हुए कहा कि धान, गेंहू की खेती के साथ-साथ दलहन, तिलहन की खेती के बारे में जागरूकता लायी जाय। साथ ही इक्छुक किसानों को उद्यान विभाग के लाभकारी खेती के लिये जागरूक करें उद्यान विभाग द्वारा पूरा सहयोग किये जाय। इसके अलावा मत्स्य पालन में इक्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय।
मंत्री जी ने साफ शब्दों में चेताते हुई विभागाध्यक्ष को बताया कि कृषि विभाग द्वारा दिये जाने वाले कृषि यंत्रों व बीजों के हस्तांतरण में लेट लतीफी क़त्तई बर्दाश्त नहीं। इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस दौरान आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा जनपद के नारायणपुर पम्प कैनाल क्षमता वृद्धि हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषित किये जाने हेतु मांग की गई, जिससे मरम्मत कार्य होने से सिंचाई की क्षमता वृद्धि हो सके।
इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में संचालित नदी से कर्मनाशा नहर की क्षमता वृद्धि हो जाने से नहरों द्वारा अधिक से अधिक कृषि का क्षेत्रफल सिंचित किया जा सकेगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उप निदेशक कृषि राजीव भारती, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*