टैब लैब में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की होगी पढ़ाई, नई शिक्षा नीति की पहल
टैब लैब के जानिए क्या होंगे फायदे
बच्चों में दिखा इस लैब के प्रति उत्साह
आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने की चेहरे पर दिखी प्रसन्नता
चंदौली जिले में जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत योजना के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में टैबलैब का शुभारंभ किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्थापित इस टैब लैब का फीता काटकर बच्चों के लिए समर्पित किया।
बता दें कि सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में नीति आयोग द्वारा स्थापित टैब लैब के शुभारम्भ के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया गया तथा स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में विकास राष्ट्र के लिए सबसे अहम विकास होता है। शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा नई एजुकेशन पॉलिसी लांच की गई थी, जिसके अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किए गए हैं। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों के चलते भारत सरकार द्वारा निपुण भारत योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाना ही इस योजना का लक्ष्य है।
टैब लैब के माध्यम से बच्चों को पढ़ने व सीखने में काफी सरलता होगी, जिन स्कूलों में टैब लैब की व्यवस्था की गई है, उन स्कूलों में 50-50 टैब दिए गए है और स्कूलों के शिक्षकों को टैब लैब के संचालन हेतु ट्रेनिंग भी करा दिया गया है, ताकि संचालन के साथ-साथ बच्चों को भी आसानी से समझाया जा सके। उन्होंने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में भी बच्चे इनका उपयोग करेंगे, इसके बाद देखा जायेगा की बच्चों के अन्दर इस नई प्रणाली से पढ़ने व सीखने कितना विकास हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्लास रूम, टैब लैब, लाइब्रेरी, वाशरूम, दिव्यांगजन शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भ्रमण कर जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने टैब लैब को देखा और उनकी सराहना की फिर बच्चों से भी रूबरू हुए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए। टैब लैब के माध्यम से कक्षा 3 से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन का कार्य कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक,ग्रामीण संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*