जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने एवं ज्ञान को अर्जित करने के लिए उपयोग करें। टैबलेट का सदुपयोग अमृत एवं दुरुपयोग विष के समान है। इसलिए सभी छात्र छात्राएं टैबलेट का सदुपयोग करे।
 

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना

60 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित

मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने सभी को दिए सदुपयोग करने के सुझाव

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चन्दौली अध्ययनरत एएनएम एवं जीएनएम के छात्र छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के योजना के अन्तर्गत मुख्य अतिथी डॉ. संजय कुमार के द्वारा 60 टैबलेट वितरित किया गया।

Abhishek Nursing and Paramedical Institute

इस मौके पर मुख्य अतिथि का प्रधानाचार्य नरेन्द्र नागर के द्वारा स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने छात्र छात्राओं को टैबलेट देते हुए कहा कि टैबलेट का उपयोग छात्र मनोरंजन के लिए न करें। बल्कि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने एवं ज्ञान को अर्जित करने के लिए उपयोग करें। टैबलेट का सदुपयोग अमृत एवं दुरुपयोग विष के समान है। इसलिए सभी छात्र छात्राएं टैबलेट का सदुपयोग करे।

संस्था के चेयरमैन डॉ. संजय कुमार के द्वारा टैबलेट वितरण के बाद संस्था के प्रधानाचार्य नरेन्द्र नागर ने उनका आभार व्यक्त किया। टैबलेट वितरण का कर्यक्रम सकुशल संपन्न कराने में अमित पचौरी, राम अशीष यादव, प्रीति गुप्ता, शिव जनम, मृत्युन्जय चटर्जी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*