जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रमजान का चांद दिखते ही मस्जिदों में शुरू होगी तरावीह, रविवार से पहला रोजा

चंदौली जिले में मुकद्दस रमजान माह का चांद शनिवार को दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही रविवार से माह-ए-रमजान का पहला असरा भी शुरू हो जाएगा।
 

शनिवार को चांद दिखने के बाद शुरू होगा मुकद्दस रमजान

मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी

रमजानभर रहेगा सिलसिला

 

चंदौली जिले में मुकद्दस रमजान माह का चांद शनिवार को दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही रविवार से माह-ए-रमजान का पहला असरा भी शुरू हो जाएगा। इसको लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल-पहल बढ़ गई। बाजारों में भी सहरी और इफ्तार के सामानों की खरीद-फरोख्त करने से रौनक बढ़ने लगी है। रमजान माह को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि पाक रमजान माह रहमतों और बरकतों का महीना कहा जाता है। यह महीना मुसलमानों के लिए बहुत खास है। इसलिए इसकी तैयारी को लेकर लोग पूरी सिद्दत से जुट गए हैं। शनिवार एक मार्च को चांद की तस्दीक होते ही मस्जिदों में कुरान तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। तरावीह की नमाज पूरे रमजान माह तक चलेगी। 

वहीं रविवार दो मार्च से रोजे का पहला असरा आरम्भ हो जाएगा। रमजान माह में इबादत करने के साथ ही कुरान की तिलावत करने के लिए मस्जिदों के साथ ही घरों में भी तैयारियां शुरू हो गई। वहीं सहरी और इफ्तार के सामानों की भी खरीद-फरोख्त में लोग जुट गए हैं। मुफ्ती रिजवान साहब ने बताया कि रमजान महीना बुराई से दूर रखता है और अच्छाई पर चलने के लिए प्रेरित करता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*