जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भू-राजस्व वसूली की प्रगति कम, बाकी विभाग भी लक्ष्य से पीछे, ऐसी रही जिलाधिकारी की मीटिंग

जिलाधिकारी ने  प्रवर्तन, खनन विभाग एवं समस्त उपजिलाधिकारीगण को निर्देश दिया गया कि वाहनों की चेकिंग हेतु प्रभावी अभियान संचालित किया जाय। बैठक के दौरान खनन निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अनाधिकृत भट्ठों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
 

कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा

वाहनों की चेकिंग करने का फरमान

 ईंट भट्ठे मालिकों को नोटिस जारी कर वसूली करने का आदेश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान  जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भू-राजस्व वसूली की प्रगति कम रहने पर उप जिलाधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली की प्रगति बेहतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 
         
कर-करेत्तर व राजस्व की विभागवार समीक्षा में जिन विभागों की वसूली संतोषजनक नहीं है, वह विभाग शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वसूली की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाये जाने के प्रयास किये जाएं। 

meeting DM Chandauli

जिलाधिकारी ने  प्रवर्तन, खनन विभाग एवं समस्त उपजिलाधिकारीगण को निर्देश दिया गया कि वाहनों की चेकिंग हेतु प्रभावी अभियान संचालित किया जाय। बैठक के दौरान खनन निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अनाधिकृत भट्ठों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही रायल्टी जमा समय से कराने के निर्देश दिये। लापरवाह ईंट भट्ठे मालिकों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें।  

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए बड़े बकायेदारों पर अभियान चलाकर वसूली सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए। बैठक के दौरान आबकारी, बांट-माप, खनन इत्यादि विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी की लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति प्राप्त होने पर नाराजगी जताते हुव स्पष्टीकरण मांगा। वसूली की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। 

 जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारीगण, अपर जिला पूर्ति अधिकारी, खनन अधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*