जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के ग्राम प्रधान सम्मानित, 129 गांवों के प्रधानों को मिलेगा सम्मान

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस तथा टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम मनाया गया। बैठक के दौरान बताया गया
 

टीबी मुक्त भारत की ओर तेजी से पहल

सहयोग करने वाली स्वयं सेवी संस्थाएं सम्मानित

अभियान में शामिल प्राईवेट चिकित्सालयों को किया गया सम्मानित

जनपद चंदौली में टीबी मुक्त हुई 129 ग्राम पंचायतें

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस तथा टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम मनाया गया। बैठक के दौरान बताया गया इस वर्ष 2024 में पूरे जनपद में कुल 129 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया है, जिसमें से 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी द्वारा गांधी जी की कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शेष ग्राम प्रधानों को ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

TB Free India Abhiyan
 
इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनटीईपी कर्मचारियों, निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को गोद लेने वाले स्वयं सेवी संस्थाएं एवं प्राईवेट चिकित्सालयों तथा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में सहयोग करने वाले एक्सरे सेन्टर एवं सीएचओ को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

TB Free India Abhiyan

इस अवसर पर तीन क्षय रोगियों को पोषण पोटली दी गयी। इस अवसर पर समस्त एनटीईपी कर्मचारी, सी0एच0ओ0, मानव खिदमत फाउण्डेशन, मानव सेवा केन्द्र, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, साइंटिफिक पैथोलॉजी, डॉ वीरेन्द्र प्रताप हॉस्पिटल, मुगलसराय हॉस्पिटल के संचालक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*