जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल जाते समय बाइक सवार ने अध्यापक को मारी टक्कर, पैर टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती

वहीं पर एक्सीडेंट करने वाले दोनों युवक आयुष कुमार पुत्र गोविन्द चौहान और अमन चौहान पुत्र रणजीत चौहान के रुप में पहचान हुई है। दोनों युवक मौका पाकर फरार हो गए हैं।
 

अध्यापक स्कूल जाने के पहले पहुंचा अस्पताल

बाइक से टक्कर के बाद सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

लोगों ने की है बाइक सवार की पहचान

पुलिस  से कार्रवाई की उम्मीद

चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत एक सहायक अध्यापक को एक बाइक सवार ने घर से विद्यालय जाते समय टक्कर मार दी। टक्कर जबरदस्त होने से सहायक अध्यापक मौके पर की गिर कर चोटिल हो गए और उनका पैर टूट गया। गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण मौका पाते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

Teacher injured

बताते चलें कि चंदौली मुख्यालय स्थित श्री यमुना सीनियर बेसिक विद्यालय कटसिला में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात  राम अवध पुत्र जियुत राम निवासी ग्राम सोनाइडीह पोस्ट अकोढ़ा कला के रहने वाले हैं। वह हर दिन की तरह आज सुबह 7:00 बजे विद्यालय के लिए अपने घर से निकले तो देखा कि सड़क पर दो नाबालिक लड़के बिना नंबर प्लेट की बजाज सीडी 100  बाइक लेकर फर्राटे भरते हुए इधर-उधर रोड पर गाड़ी दौड़ा रहे हैं। इन्हीं लड़कों ने अचानक सड़क पर जा रहे अध्यापक के पैर में जोरदार टक्कर मार दी।

Teacher injured

 आसपास मौजूद लोगों ने घायल अध्यापक को आनन-फानन में एक ऑटो में बैठाकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

वहीं पर एक्सीडेंट करने वाले दोनों युवक आयुष कुमार पुत्र गोविन्द चौहान और अमन चौहान पुत्र रणजीत चौहान के रुप में पहचान हुई है। दोनों युवक मौका पाकर फरार हो गए हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि ये दोनों रोज ऐसे ही फर्राटेदार बाइक चलाने का काम करते हैं और कई लोगों का एक्सीडेंट कर चुके हैं।

Teacher injured

पुलिस के लोग ऐसे मनबढ़ और बिना नंबर के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं करती है, जिससे इनका मन बढ़ा हुआ है और लोग परेशान हो रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*