शिक्षक संघ के चुनाव में हेराफेरी के आरोप, डेलीगेट्स में की गयी छेड़खानी
उम्मीदवार ने प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव संयोजक पर लगाया आरोप
ब्लॉक के डेलीगेट्स के नाम काटने के आरोप
सदर ब्लॉक में बढ़ाए गए हैं डेलीगेट्स
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चंदौली के जिला इकाई का गठन संगठन के द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए 15 मई को चुनाव की तिथि घोषित की गयी है। जिला इकाई के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार राकेश यादव द्वारा आरोप लगाया गया है कि चुनाव के संयोजक व अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा की मिलीभगत से मतदाता सूची में भारी अनमिता की गयी है। कई जगहों पर नाम बढ़ाए गए हैं, जबकि चहनिया, सकलडीहा व शहाबगंज में कई नाम काट दिए गए हैं।
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार राकेश यादव द्वारा यह आरोप लगाया गया है अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार आनंद सिंह के द्वारा कूटरचित ढंग से डेलीगेट्स की संख्या को बढ़ाने के साथ साथ कई जगहों से नाम काटने का काम किया गया है, जो कि निष्पक्ष चुनाव में न्याय संगत नहीं है।
बता दें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व शहाबगंज के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश यादव द्वारा आरोप लगाया गया कि आगामी 15 मई 2023 दिन सोमवार को जनपद पर चुनाव होना है, जिसका चुनाव संयोजक सदर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह को बनाया गया है और वह खुद भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में चुनाव संयोजक कैसे प्रत्याशी बनकर इमानदारी से चुनाव करा सकते हैं।
सदर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह के द्वारा कूटरचित व मनमाने तरीके से स्वयं चुनावी लाभ लेने के चक्कर मे डेलीगेट की सूची में हेरफेर किया जा रहा है। उनके ब्लॉक में डेलीगेट की संख्या 47 होनी चाहिए जबकि जारी सूची में उनके यहां 57 डेलीगेट बनाए गए हैं । 10 डेलीगेट की संख्या किस आधार पर बढायी गयी है। इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है। यह अन्यायपूर्ण व गलत है।
वहीं शहाबगंज में डेलीगेट की संख्या 52 निर्धारित है, जबकि वहां से 8 लोगों का नाम बिना पूर्व सूचना के काट दिया गया है। सकलडीहा से 1 डेलीगेट का नाम व चहनिया से 3 डेलीगेट का नाम काटा गया है ।
इस प्रकार इस त्रुटिपूर्ण और गलत सूची के साथ निष्पक्ष मतदान नहीं कराया जा सकता है। उसके लिए मतदान स्थल को निजी विद्यालय पर कराया जाना भी पूर्णतया अनुचित है। मतदान स्थल दोनों प्रत्याशियों के गृह ब्लॉक सदर (चंदौली) व शहाबगंज को छोड़कर अन्यत्र किसी विद्यालय के बीआरसी या परिषदीय विद्यालय में रखा जाना चाहिए, तभी मतदान निष्पक्ष हो सकता है।
इस संबंध में चुनाव की संयोजक व अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद सिंह का कहना है कि जो आरोप लगाया गया है। वह सारे कहीं ना कहीं मनगढ़ंत हैं, क्योंकि जिस सूची को फाइनल किया गया तो वकायदे ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा फाइनल करके पहले प्रमाणित किया गया है और फिर इसे प्रदेश स्तर से जारी किया गया है। मेरे सहयोगी राकेश यादव द्वारा केवल आरोप लगाया जा रहा है, जबकि उनके ही हस्ताक्षर के द्वारा सूची हमें उपलब्ध कराई गई थी और उसी के आधार पर मतदाताओं की सूची को फाइनल किया गया था।
कहीं ना कहीं चुनाव को प्रभावित करने तथा अपने लाभ के लिए इस प्रकार के आरोप लगाकर डेलीगेट से सहानुभूति से वोट लेने की यह चाल चल रहे हैं। उनके द्वारा खुद ही हस्ताक्षर कर सूची दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*