जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षकों ने DIOS को सौंपा समस्याओं का 14 सूत्रीय ज्ञापन, हल करने की मांग

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सीधे कहा कई समस्याओं को जानबूझकर विभाग के लोगों के द्वारा लंबित रखकर शिक्षकों को परेशान किया जाता है, जिससे शिक्षकों को कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है।
 

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने दिया भरोसा

बिंदुवार होगी कार्रवाई

एक-एक करके समस्याओं का निकाला जाएगा हल

 मामले में कार्रवाई न होने पर होगा धरना

चंदौली जिले में आज 13 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश से मिलकर 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि बिंदुवार सभी समस्याओं का हल कराने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सीधे कहा कई समस्याओं को जानबूझकर विभाग के लोगों के द्वारा लंबित रखकर शिक्षकों को परेशान किया जाता है, जिससे शिक्षकों को कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। इससे पठन पाठन भी प्रभावित होता रहता है। यदि समस्या का समयानुसार निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक आंदोलन शुरू करेंगे।

शिक्षकों की निम्नांकित प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन सौंपा ...

1. एनपीएस की कटौती का धन शिक्षक के खाते में प्रदर्शित नहीं होने का कारण बताया जाय। 
2. जीपीएफ की धनराशि को वाराणसी से मंगाकर समुचित कारवाई की जाए, जिससे अवकाश प्राप्त, ऋण लेने वालों की समस्या से मुक्ति मिले।
3. चयन वेतनमान की पत्रावली आपत्ति लगाकर विद्यालय को वापस गयी है, उसे तत्काल मंगा कर निस्तारित किया जाए।
4. चयन व प्रोन्नत वेतनमान कुछ विद्यालय से भेजा नहीं जा रहा है, जिससे शिक्षक समयबद्ध वेतनमान से वंचित हैं। धरांव इंटर कालेज के खुर्शीद अहमद के प्रोन्नत वेतनमान की पत्रावली आपके आदेश के बाद भी बनकर नहीं आईं है।
5. नव नियुक्त शिक्षकों के सर्विस बुक कुछ विद्यालय में अभी तक नहीं बन पाई है, जिसके सम्बन्ध में आपके द्वारा आदेश दिया जाय, ताकि सर्विस बुक बनकर आपके कार्यालय प्रस्तुत कर सत्यापित कराया जा सके।
6. चयन वेतनमान का अवशेष एरियर के बकाया का भुगतान तत्काल कराया जाय।
7. एनपीएस लेजर पुस्तिका कई विद्यालय में नहीं बनी है, जिसके सम्बन्ध में आपके द्वारा आदेश किया जारी किया जाए।
8. बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन पारिश्रमिक का पिछला बकाया का भुगतान किया जाए। यदि भुगतान हो चुका है, तो सम्बंधित कालेज व मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रक से पूर्ण भुगतान का पत्र प्राप्त किया जाए।
9. नवनियुक्त राजकीय शिक्षकों, शिक्षिकाओं के वेतन एक माह का भुगतान किया गया है। अवशेष वेतन के भुगतान का सम्पूर्ण बिल आपके कार्यालय में प्रस्तुत है। कृपया पूर्ण भुगतान कराएं। 

 इस अवसर पर संयोजक सत्यमूर्ति ओझा, जिलाध्यक्ष महताब अहमद, जिला मंत्री रजनीश, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, आय व्यय निरीक्षक विजयंत प्रसाद, सुभाष कुमार, बबलू गुप्ता, दिलीप सोनकर, विनोद कुमार, शशिधर सिंह, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*