जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी को महिला शिक्षक संगठन ने कहा- Thank U, वेतन दिलवाने के लिए दिया धन्यवाद

लोकसभा सामान्य चुनाव में जिन महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वे ड्यूटी करने में असमर्थ रहीं।
 

महिला शिक्षक संगठन चंदौली की जिलाध्यक्ष व मंडलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को महिला शिक्षक संगठन की पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर धन्यवाद ज्ञापन के साथ दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही महिला शिक्षकों की मदद के लिए धन्यवाद दिया।

Teachers association

आपको बता दें कि लोकसभा सामान्य चुनाव में जिन महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वे ड्यूटी करने में असमर्थ रहीं। ऐसी उन सभी शिक्षकों की ससमय ड्यूटी कटी और जिन महिला शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध था,  उन सभी महिला शिक्षकों का वेतन बहाल हो गया।  इसके साथ ही महिला शिक्षकों की समस्याओं से भी अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ स्मृति चिन्ह देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

Teachers association

बताते चलें कि इस मौके पर अन्य अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह और सदर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डॉक्टर सुनीता तिवारी, प्रीति अग्निहोत्री, ईरा सिंह, अनुपमा सिंह, सुनीता गौतम,प्रिया रघुवंशी, आशा सहित तमाम संगठन की पदाधिकारी मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*