प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह में भावुक हुए अध्यापकगण, छूट रहा है कई साल पुराना साथ

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण सिंह यादव को सेवानिवृत्त होने पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार पाल और विद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा अंग वस्त्रम और धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया और आगे के जीवन के लिए शुभकामना दी गयी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक बहुत ही भावुक हो गये और कहा कि आज सरकार की परंपरा के अनुसार हमारी विदाई हो रही है। पर हम आप लोगों से विदा नहीं हो पाएंगे। विद्यालय के समस्त बच्चों और समस्त अध्यापकगण एक परिवार की तरह होता है, जिसको सुख-दुख में एक दूसरे का सारथी बनकर रहते हैं ।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है वह जब तक नौकरी करते हैं, तब तक एक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं और सेवानिवृत होने के बाद भी घर परिवार और समाज की भी जिम्मेदारी संभालती पड़ती है ।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी जेपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत ही भावुक कर देने वाला पल है । हेड मास्टर साहब जी का जितना भी तारीफ की जाए वह बहुत ही कम होगा । प्रधानाध्यापक जी के मार्गदर्शन में हम लोगों को शिक्षण कार्य को बहुत ही सरल सुगम और समझ पठन कार्य को बहुत ही बारीकी स्तर से समझाते रहे हैं । हम लोगों के प्रति पिता तुल्य समर्पण और एक अभिभावक के रूप में सदैव ही मार्गदर्शन करते रहे हैं ।
इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक डॉ. रामटहल, ग्राम प्रधान शैलेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक ओमप्रकाश मौर्य, अजय कुमार गुप्ता, उमाशंकर, योगेश कुमार सिंह, छांगुर प्रसाद, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार, सुदर्शन राम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुष्पा देवी समस्त रसोईया मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*