जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री यमुना इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्रों के साथ अध्यापकों ने काटा केक

इस मौके पर कालेज के संस्थापक भुवनेश्वर सिंह ने छात्रों को बताया कि भारत में इस टीचर्स डे को 5 सितंबर को हर साल मनाया जाता है। इसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
 

शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापकों का सम्मान

केक काटकर मनाया गया राधा कृष्णन का मनाया जन्मदिन

शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को भी दिया गया संदेश

छात्र-छात्राओं से माता-पिता-गुरू का सम्मान बढ़ाने का किया आग्रह

चंदौली जिले के श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला में हर साल की तरह 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर टीचर्स डे मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे। यह दिन शिक्षकों की सराहना करने और उनके योगदान को याद के लिए मनाया जाता है।

teachers day 2024

बताते चलें कि इस मौके पर छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार देते कॉलेज में  शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज के संस्थापक भुवनेश्वर सिंह ने छात्रों को बताया कि भारत में इस टीचर्स डे को 5 सितंबर को हर साल मनाया जाता है। इसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक वक्ता और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। इस दिन को उनके सम्मान में हम सभी मनाते हैं और देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में समारोह आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के अवसर पर छात्र अपने शिक्षकों को उपहार देते हैं और उनका सम्मान करते है और समाज में शिक्षकों की महत्ता के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।

teachers day 2024

इस मौके पर राजेंद्र तिवारी ने बताया कि शिक्षकों को अपने ज्ञान को छात्रों के साथ बांटना चाहिए, न कि सिर्फ पढ़ाना चाहिए। शिक्षकों का काम सिर्फ ज्ञान देना नहीं है, बल्कि छात्रों को जीवन जीने की कला सिखाना भी है। शिक्षकों को अपने छात्रों को स्वतंत्र विचार करने और स्वयं सोचने की शक्ति देनी चाहिए, जिससे छात्र अच्छे नागरिक बन सकें।  

teachers day 2024

इस मौके पर श्रीकांत सिंह, अंजू सिंह, अवधेश सिंह, शिवनारायण तिवारी, अरुण कुमार मौर्य, राम अवध, बाल गोविंद, इत्यादि  मौजूद रहे।

teachers day 2024

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*