जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 मांगों के समर्थन में शिक्षकों का धरना

जिला संयोजक आनंद सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में वर्ष 2005 व उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
 

बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर रखी मांगें

लेखा अधिकारी अतुल कुमार पांडेय को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों का 10 लाख रुपये का सामूहिक बीमा भी मांगा


 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 मांगों के समर्थन में बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति जैसे मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरे सत्र प्रभावी करने को कहा। अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन मित्र लेखा अधिकारी अतुल कुमार पांडेय को सौंपा।

Teachers Dharna

इस मौके पर जिला संयोजक आनंद सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में वर्ष 2005 व उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश का लाभ दिया जाए। इसके अलावा शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए। शिक्षकों का 10 लाख रुपये का सामूहिक बीमा होना चाहिए। पारस्परिक स्थानांतरण में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त को समाप्त किया जाना चाहिए।

Teachers Dharna

इस मौके पर डॉ देवेंद्र प्रताप यादव, अनिरुद्ध कुमार सिंह,राजेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, आलोक सिंह, रामजी यादव, अरविन्द सिंह, पंकज राय, सतोष सिंह, गिरजेश दादा, सीमा सिंह, माधुरी सिंह, हरिचरन राम, अलका सिंह, अनुपमा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*