जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक दिवस के पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य जायज मांगों को लंबे समय से शिक्षक अपने स्तर से उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसकी वजह से शिक्षकों में आक्रोश है।
 

 शिक्षकों की है 18 सूत्रीय मांग

4 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना

पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के साथ अन्य मांगों पर जोर

 चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, अध्यापकों के पदोन्नति, चयन वेतनमान संबंधित तमाम मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि प्रदेश के प्रचार मंत्री देवेंद्र प्रताप यादव और जिला संयोजक आनंद सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए इस मांग को एक बार फिर से अधिकारियों के समक्ष रखा गया है। जिला संयोजक में जानकारी देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य जायज मांगों को लंबे समय से शिक्षक अपने स्तर से उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसकी वजह से शिक्षकों में आक्रोश है। इन्हीं सब बातों को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया है।

 इस मौके पर यशवर्धन सिंह, प्रवीण कुशवाहा, जय नारायण यादव, महिपाल यादव, अजय गुप्ता, मोहम्मद अकरम, बाबूलाल, विवेक सिंह, चंद्रकांत सिंह, राजेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, मिथिलेश, प्रदीप कुमार सिंह समेत तमाम शिक्षक और शिक्षक नेता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*