शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान, बच्चों के खाते में गये 1200 रुपए

प्रभारी मंत्री के साथ शामिल हुयीं सांसद साधना सिंह
विधायक सुशील सिंह व रमेश जायसवाल रहे मौजूद
जानिए किन-किन विद्यालयों के शिक्षकों को मिला सम्मान
चंदौली जिले के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद स्तर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मौज एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्राओं के खाते में 1200 रुपए की धनराशि दी गयी। यह धनराशि उनके माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण करवा दी गयी है।

आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से सजीव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर डीबीटी धनराशि को भेजा गया। साथ ही साथ निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तर पर पुरस्कृत निपुण विद्यालय के रुप में कम्पोजिट विद्यालय बहादुरपुर को चुना गया था। विकास खंड के नियामताबाद के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यहां बैठक के पूर्व कार्यक्रम में निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं निपुण ऑकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निपुण आंकलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों व बीईओ सम्मान पत्र, स्मार्ट क्लास कार्यक्रम में सीएम प्रतीक स्वरूप पांच, पांच प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को इसके लिए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें जनपद चंदौली के कंपोजिट विद्यालय बहादुर में 1034 नामांकन किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधा रानी केशरी को मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। साथ ही 3 से 12 के छात्रों के निपुण आंकलन के लिए निपुण प्लस ऐप की शुरुआत तथा सत्र 2025-26 के लिए बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता मोजा, स्वेटर के लिए दी जानी वाली 1200 रुपए प्रति छात्र राशि का डीबीटी के माध्यम अभिभावकों के खाते में भेजा गया।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोंड़, राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व राजेश कुमार सहित सभी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी अधिकारियों द्वारा देखा व उनके निर्देशों को सुना गया।
जनपद स्तर पर पुरस्कृत निपुण विद्यालय
बरहनी ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर, इसी प्रकार चन्दौली के कम्पोजिट विद्यालय सोहदवार, नियामताबाद के कम्पोजिट विद्यालय परोरवाँ, चहनियां के कम्पोजिट विद्यालय दिनदासपुर, चकिया के प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम, सकलडीहा के कम्पोजिट विद्यालय कन्या सकलडीहा, धानापुर के कम्पोजिट विद्यालय ओदरा, शहाबगंज के कम्पोजिट विद्यालय कौड़िहार, नौगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय सोनवार, पीडीडीयू नगर के कम्पोजिट विद्यालय न्यू महाल प्रथम शामिल रहे।
जनपद स्तर पर निपुण परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों में चहनिया, नियामताबाद और सकलडीहा शामिल था।
टैबलेट प्राप्त करने वाले 5 विद्यालयों के नाम
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैढ़ी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुदॉव, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कॉटा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सदर चन्दौली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*