चंदौली में मशाल जुलूस निकालकर अध्यापकों ने दोहराई 12 सूत्रीय मांगें
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा पुरानी पेंशन बहाली, संविलियन प्रणाली को समाप्त करने, कैशलेस इलाज की सुविधा देने, वैयक्तिक वेतन भत्ता बहाली, प्रधानाध्यापक के खाली पदों पर नियुक्ति, प्रेरणा एप को हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार मांगों को अनसुना कर रही। इससे रोष गहराता जा रहा है।
इसके साथ ही साथ कहा कि मांगों को लेकर छह नवंबर को लखनऊ के इको गार्डेन में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार ने यदि मांगों पर विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। बृजेश सिंह, रामइच्छा सिंह, उपेंद्र सिंह, अंसार अहमद, सत्येंद्र सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, अशोक सिंह, राम सिंह व अन्य मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*