5 मई से कापियों को नहीं जांचना चाह रहे हैं गुरूजी, गिना रहे हैं समस्याएं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई चंदौली ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के मूल्यांकन हेतु जारी दिशा निर्देश के तहत 5 मई 2020 से हाई स्कूल इंटर की कापियों के लिये कड़ा एतराज जताया है और अध्यापकों को होने वाली समस्याओं को गिनाया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक तरफ सम्पूर्ण देश कोविड 19 की बीमारियों से जूझ रहा है। लोग घरों में लॉकडाउन के तहत सुरक्षित रहकर नियमों का पालन कर रहे हैं। पूरा देश रेड ज़ोन, ऑरेंज जोन एवम ग्रीन जोन में विभाजित है। वहीं सरकार के द्वारा शिक्षकों को मूल्यांकन हेतु आदेश जारी कर मूल्यांकन करने के लिये नित नए आदेश जारी किए जा रहे हैं, जो किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है।
शिक्षक नेता का कहना है कि सड़कों पर यातायात के आवागमन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। शिक्षक अपने मूल निवास एवम दूसरे जिले से भी सम्बंधित हैं, जिन्हें आने के लिये परेशानी उठानी पड़ेगी। जबकि वही पूरे देश मे 17 मई 2020 तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। इस मूल्यांकन को सुगम बनाने के लिये माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विधानपरिषद में शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने सरकार को शिक्षकों के घर कापियों के मूल्यांकन के लिये उपलब्ध करा कर मूल्यांकन कराया जाय। लेकिन सरकार के द्वारा ऐसा न कर 5 मई 2020 से मूल्यांकन के आदेश से शिक्षकों को इस कोविड 19 से भयग्रस्त बना दिया गया है।
जनपद चंदौली के शिक्षकों की तरफ से यह मांग की जाती है कि कापियों के मूल्यांकन को स्थिति सामान्य होने तक लॉकडाउन होने तक स्थगित कर दिया जाय। इस आशय की जानकारी जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*