संगठन हमेशा शिक्षकों के लिए निर्भीक होकर करेगा काम, सभी समस्याओं का करवाएगा निदान
बरहनी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का गठन एवं विस्तार जिला महा जिला मंत्री मनोज कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में किया गया।
सभी समस्याओं का करवाएगा निदान
चंदौली जिले के विकास क्षेत्र बरहनी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का गठन एवं विस्तार जिला महा जिला मंत्री मनोज कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान संरक्षक रामजी प्रसाद मौर्य,राकेश कुमार पांडेय को ब्लॉक अध्यक्ष एवं राम अवध को मंत्री तथा विक्रान्त चौहान को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया । साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह शक्ति, श्वेता गुप्ता, कृष्णकांत केसरी, भास्कर दास जायसवाल, चंद्र भूषण यादव को उपाध्यक्ष एवं गुड़िया कुमारी, यशवंत प्रसाद, मोहम्मद वकील, दयाशंकर, रविंद्र यादव को संगठन मंत्री प्रद्युम्न गुप्ता, धनंजय सिंह, सुदर्शन कुशवाहा, रणजीत यादव, अपर्णा तिवारी को प्रचार मंत्री एवं मयंक कुमार मौर्य को लेखाकार तथा वेद प्रकाश मिश्रा संयुक्त मंत्री एवं अवनीश कुमार पांडेय को ऑडिटर के रूप में चयनित किया गया।
जिला मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने सभी चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया कि वह शिक्षक हित के लिए बिना किसी स्वार्थ बिना किसी भेदभाव से वह शिक्षकों के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे।
निर्वाचित बरहनी ब्लॉक के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा शिक्षक की समस्या का समाधान हमारा शिक्षक संघ त्वरित करेगा और उनकी सम्मान के लिए संघ हमेशा आप शिक्षकों का सहयोग लेता रहेगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह शक्ति ने कहा संगठन व्यक्ति से बड़ा होता है मैं आज हूं कल मेरी जगह कोई और होगा लेकिन संगठन हमेशा आप शिक्षकों के लिए सदैव निर्भीक होकर शिक्षक समस्याओं का निदान हमेशा करता रहेगा और समय-समय पर बेसिक शिक्षा परिवार की बैठक हमेशा होती रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*